Amit Shah visits Bihar : अमित शाह ने बिहार दौरे के दूसरे दिन की काली पूजा, मंदिर में जाकर दे दिया सियासी संदेश, विपक्ष में मची खलबली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को किशनगंज में प्रसिद्ध बूढी काली माता मंदिर पहुंचे, माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
Amit Shah visits Bihar : किशनगंज – बिहार में अमित शाह का दूसरा दिन है। शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता गुजरी यूनिवर्सिटी में रात्री विश्राम किया। इसके बाद सुबह कुछ कार्यकर्ताओं से मिले। अब वे शहर के लाइन पाड़ा स्थित बुड़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सड़क मार्ग से पहुंचे। मंदिर में पूजा करने के बाद अमित शाह एक मिनट के लिए भी खाली नहीं रहे। वे सीमांचल में ‘मैराथन’ करते दिखाई दिए। माता गुजरी यूनिवर्सिटी से लेकर मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में रहा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
किशनगंज (बिहार) के सुप्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में माँ के दर्शन कर देश व बिहारवासियों की समृद्धि की कामना की।
जय माँ काली! pic.twitter.com/pUPp11C8Ki
— Amit Shah (@AmitShah) September 24, 2022
Amit Shah visits Bihar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को किशनगंज में प्रसिद्ध बूढी काली माता मंदिर पहुंचे, माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। पूजा करने के बाद अमित शाह ने कहा कि देश और बिहारवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। अमित शाह का काली मंदिर जाना, पूजा करना भी सियासी तौर पर बहुत खास माना जा रहा है। अमित शाह ने काली मंदिर में पूजा कर अपने परंपरागत वोट बैंक को संदेश दे दिया और विपक्ष को चेता भी दिया।
read more : स्कूल में आदिवासी छात्रा को बैठाया निर्वस्त्र, कार्रवाई करते हुए शिक्षक को किया निलंबित
Amit Shah visits Bihar : दरअसल, सीमांचल इलाका मुस्लिम बहुल है। वोट बैंक के लिहाज से देखा जाए तो यहां पर महागठबंधन की मजबूत उपस्थिति है। अब तक यहां की सियासत अल्पसंख्यक आधारित थी। ऐसे में अमित शाह का इस इलाके के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा कर हिंदू मतदाताओं को संदेश दे दिया कि अब यहां पर बहुसंख्यक की बात होगी और उन्ही के इर्द गिर्द सियासत होगी। हालांकि इस दौरान अमित शाह ने कुछ कहा नहीं, लेकिन बिना कुछ बोले ही बड़ा संदेश दे दिया। सीमांचल के इलाके में अमित शाह की इस सक्रियता से विपक्षी दलों की चिंता बढ़ सकती है।
Amit Shah visits Bihar : माना जा रहा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता शाह 2024 के आम चुनाव की तैयारियों के लिए सीमांचल जैसे संवेदनशील इलाके के दौरे पर हैं। शाह ने किशनगंज के प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में पूजा से दिन की शुरुआत की। बूढ़ी काली मंदिर लंबे समय से हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता रहा है। किशनगंज में 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। शाह ने शुक्रवार रात यहीं बिताई थी।
बिहार के किशनगंज में आजादी के अमृत महोत्सव पर @MinOfCultureGoI द्वारा आयोजित “सुन्दर सुभूमि” कार्यक्रम के अवसर पर मेरा संबोधन। https://t.co/YdzLcT2MJN
— Amit Shah (@AmitShah) September 24, 2022
Amit Shah visits Bihar : इससे पहले कल अमित शाह ने पूर्णिया में लालू यादव व नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लालू यादव को नसीहत दी कि कहीं नीतीश कुमार फिर से पाला न बदल लें। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज वापस लौट आया है, आने वाले चुनाव में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।

Facebook



