अभिषेक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर अभिताभ ने जताई खुशी

अभिषेक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर अभिताभ ने जताई खुशी

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 04:21 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘‘परिवार का गौरव और सम्मान’’ बताया।

अभिषेक को फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में उनके अभिनय के लिए इस समारोह में सम्मानित किया गया। यह समारोह बृहस्पतिवार को शुरू हुआ और 24 अगस्त को समाप्त होगा।

अमिताभ ने शनिवार को अपने निजी ब्लॉग पर अभिषेक की तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में अभिषेक पुरस्कार ट्रॉफी पकड़े हुए थे, जबकि दूसरी तस्वीर में वह एक पत्रिका के कवर पेज पर थे।

उन्होंने लिखा, ‘‘पूरे ब्रह्मांड में सबसे खुश पिता…अभिषेक आप परिवार का गौरव और सम्मान हैं…आप दादा जी की विरासत को बहादुरी और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ा रहे हैं…आपका जज्बा, कभी हार न मानने वाला रवैया ऐसा है-जितना अधिक आप मुझे नीचे खींचेंगे, मैं अपनी कड़ी मेहनत के साथ फिर से खड़ा हो जाऊंगा और पहले से भी अधिक ऊंचा।’’

अमिताभ ने पोस्ट की शुरुआत में लिखा, ‘‘आपको समय लगा, लेकिन आपने हार नहीं मानी। आपने अपनी योग्यता के बल पर दुनिया को दिखाया है। आपको मेलबर्न में सम्मानित किया गया। एक पिता के लिए इससे बड़ा कोई तोहफ़ा नहीं हो सकता।’’

उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे पहले जब भी वह अपने बेटे के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करते थे, लोग उनकी आलोचना करते थे।

अमिताभ ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले, मैं आपकी एक उत्कृष्ट फिल्म और आपके अभिनय को लेकर बेहद उत्साहित था…लोगों ने मेरी हंसी उड़ाई थी…उस धूर्त और तिरस्कारपूर्ण हंसी को सम्मान और प्रशंसा, तालियों और प्रशंसा ने दबा दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार कई बंधनों और जंजीरों का अंतिम उत्तर है…जीत की कीमत बहुत अधिक है, लेकिन पुरस्कार भी उतने ही अधिक हैं…अभिषेक, आपने यह साबित कर दिया… मेरा ढेर सारा प्यार…आपने पिता को और परिवार को गौरवान्वित किया है।’’

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल