अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘शोले’ के टिकट की तस्वीर साझा की

अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘शोले’ के टिकट की तस्वीर साझा की

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 01:08 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 01:08 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के टिकट की तस्वीर साझा की, जिसकी कीमत उस समय मात्र 20 रुपये थी।

अमिताभ ने अपने निजी ‘ब्लॉग’ पर सोमवार सुबह अपनी कुछ तस्वीरें ‘पोस्ट’ कीं और इन्हीं तस्वीरों में फिल्म का एक टिकट भी शामिल है।

अभिनेता ने बताया कि वर्तमान में जिस कीमत पर सिनेमा हॉल में शीतल पेय मिलता है, पहले इतनी कीमत फिल्म टिकट की हुआ करती थी।

उन्होंने पोस्ट के ‘कैप्शन’ में लिखा, ‘‘फिल्म ‘शोले’ का संभाल का रखा गया टिकट,

जिसकी कीमत 20 रुपये थी। मुझे बताया गया है कि आजकल सिनेमाघर में शीतल पेय इतने रुपए में मिलता है… क्या यह सच है?।’’

फिल्म ‘शोले’ 1975 में रिलीज हुई थी और 15 अगस्त को इसे रिलीज हुए 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी