Gujarat Latest News || Image- Social Media File
Gujarat Latest News: अमरेली: हमने बचपन में श्रवण कुमार की कहानी सुनी थी। माता-पिता की सेवा के लिए उसकी मिसाल दी जाती है। लेकिन आज हम मौजूदा वक़्त के एक ऐसे बेटे की चर्चा कर रहे है, जिसने अपनी माँ से किये गए वादे को पूरा कर एक नया उदहारण प्रस्तुत किया है।
Gujarat Latest News: गुजरात के अमरेली में एक बेटे ने अपनी माँ की पुण्यतिथि पर एक ऐसे पुण्य के काम को अंजाम दिया है जिसकी चर्चा न सिर्फ गुजरात में बल्कि पूरे देश में हो रही है। दरअसल अमरेली (गुजरात) में बाबू भाई जिरावाला नामक शख्स ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का कर्ज़ चुकाया। मीडिया में प्रसारित ख़बरों के मुताबिक शख्स ने इसके लिए ₹90 लाख दिए। बाबू भाई रियल एस्टेट कारोबारी हैं व उन्होंने कहा कि माता की इच्छा थी कि उनके पास जो गहने हैं उसे बेचकर गांव में कुछ अच्छा किया जाएं। इसके बाद बेटे ने गहने के पैसे और अपने पैसे से गाँव के करीब 300 किसानों का कर्ज बैंक को चुका दिया।