Gujarat Latest News: ये बेटा तो लाखों में एक है.. माँ के पुण्यतिथि पर चुका दिया 290 किसानों का कर्ज, खर्च हुए इतने लाख रुपये..

बाबू भाई रियल एस्टेट कारोबारी हैं व उन्होंने कहा कि माता की इच्छा थी कि उनके पास जो गहने हैं उसे बेचकर गांव में कुछ अच्छा किया जाएं। इसके बाद बेटे ने गहने के पैसे और अपने पैसे से गाँव के करीब 300 किसानों का कर्ज बैंक को चुका दिया।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 09:31 AM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 09:31 AM IST

Gujarat Latest News || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • बेटे ने चुकाया 290 किसानों का कर्ज़
  • माँ की पुण्यतिथि पर किया पुण्य कार्य
  • 90 लाख रुपये से चुकाया किसानों का ऋण

Gujarat Latest News: अमरेली: हमने बचपन में श्रवण कुमार की कहानी सुनी थी। माता-पिता की सेवा के लिए उसकी मिसाल दी जाती है। लेकिन आज हम मौजूदा वक़्त के एक ऐसे बेटे की चर्चा कर रहे है, जिसने अपनी माँ से किये गए वादे को पूरा कर एक नया उदहारण प्रस्तुत किया है।

Gujarat Latest News: गुजरात के अमरेली में एक बेटे ने अपनी माँ की पुण्यतिथि पर एक ऐसे पुण्य के काम को अंजाम दिया है जिसकी चर्चा न सिर्फ गुजरात में बल्कि पूरे देश में हो रही है। दरअसल अमरेली (गुजरात) में बाबू भाई जिरावाला नामक शख्स ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का कर्ज़ चुकाया। मीडिया में प्रसारित ख़बरों के मुताबिक शख्स ने इसके लिए ₹90 लाख दिए। बाबू भाई रियल एस्टेट कारोबारी हैं व उन्होंने कहा कि माता की इच्छा थी कि उनके पास जो गहने हैं उसे बेचकर गांव में कुछ अच्छा किया जाएं। इसके बाद बेटे ने गहने के पैसे और अपने पैसे से गाँव के करीब 300 किसानों का कर्ज बैंक को चुका दिया।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. बाबूभाई जिरावाला ने कितने किसानों का कर्ज़ चुकाया?

उन्होंने अमरेली जिले के करीब 290 किसानों का कर्ज़ चुकाया।

Q2. उन्होंने यह कार्य क्यों किया?

यह काम उन्होंने अपनी माँ की पुण्यतिथि पर उनकी इच्छा पूरी करने के लिए किया।

Q3. कुल कितनी राशि किसानों के कर्ज़ चुकाने में दी गई?

बाबूभाई ने लगभग ₹90 लाख रुपये देकर किसानों का कर्ज़ चुकाया।