अमृतसर हवाई अड्डा प्राधिकरण ने उड़ानों पर रोक 15 मई तक बढ़ाई

अमृतसर हवाई अड्डा प्राधिकरण ने उड़ानों पर रोक 15 मई तक बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 10:02 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 10:02 PM IST

अमृतसर, नौ मई (भाषा) अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सभी प्रकार की उड़ानों के लिए निलंबन अवधि शुक्रवार को 15 मई तक बढ़ा दी है।

यहां जारी एक बयान में, हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा, ‘सभी संबंधितों पक्षों को सूचित किया जाता है कि अमृतसर हवाई अड्डे से सभी वाणिज्यिक/नागरिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संचालन का निलंबन 15.05.2025 को सुबह 05:30 बजे तक बढ़ा दिया गया है।’

भाषा

नोमान माधव

माधव