अमृतसर को ‘युद्ध-मुक्त क्षेत्र’ घोषित किया जाए : सुखजिंदर सिंह रंधावा

अमृतसर को 'युद्ध-मुक्त क्षेत्र' घोषित किया जाए : सुखजिंदर सिंह रंधावा

अमृतसर को ‘युद्ध-मुक्त क्षेत्र’ घोषित किया जाए :  सुखजिंदर सिंह रंधावा
Modified Date: June 3, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: June 3, 2025 11:20 pm IST

चंडीगढ़, तीन जून (भाषा) पंजाब से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अमृतसर जिले को ‘युद्ध-मुक्त क्षेत्र’ घोषित करने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।

कांग्रेस नेता ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष के मद्देनजर यह पत्र लिखा है।

बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

 ⁠

भारतीय सशस्त्र बलों ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर आक्रमण शुरू कर दिया तथा अगले तीन दिनों तक सीमावर्ती क्षेत्रों पर गोलाबारी करता रहा।

रंधावा ने पत्र में लिखा कि यह शहर सिख धर्म के लिए आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘इस शहर की पवित्र आभा धार्मिक सीमाओं से परे है, तथा संघर्ष और विभाजन से त्रस्त विश्व में सांत्वना, एकता और करुणा प्रदान करती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह अपील वेटिकन सिटी की तरह राजनीतिक संप्रभुता के लिए अनुरोध नहीं है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक मान्यता और स्थायी सुरक्षा के लिए एक निवेदन है।’’

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री रंधावा ने कहा, ‘‘बढ़ते वैश्विक तनाव और सैन्यीकरण के युग में, यह जरूरी है कि श्री अमृतसर को अभी और हमेशा के लिए युद्ध और हिंसा के खतरों से बचाया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि, अनेक वैश्विक शक्तियां संघर्ष की ओर अग्रसर हैं, इसलिए सिखों के ‘सरबत दा भला’ (सभी का कल्याण) के सिद्धांत को ऊंचा उठाया जाना चाहिए तथा इसे सह-अस्तित्व और शांति के लिए मानवता की अंतिम आशा के रूप में संरक्षित किया जाना चाहिए।’’

अमृतसर में ही सिखों का पवित्र स्थान श्रीहरमंदिर साहिब है।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में