अमूल ने दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाईं

अमूल ने दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाईं

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 01:03 AM IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) ‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई है।

जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है।

जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है…..’’

अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता है।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

रंजन