Inflation hit the public before Diwali! Prices of milk increased again

Amul Milk Price Hiked : दिवाली से पहले जनता पर महंगाई की मार! दोबारा बढ़ी दूध की कीमतें, देखें कितने रुपए हुई बढ़ोतरी

Amul milk prices hiked : अमूल दूध ने 17 अगस्त को दूध के दामों में वृद्धि की थी। इसके अलावा अमूल के दूसरे उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 15, 2022/5:18 pm IST

Amul milk prices hiked : नई दिल्ली – दिवाली के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हुुए है। ऐसे में जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड गई है। त्योहार के पहले ही अमूल दूध ने जनता को तगडा झटका दे दिया है। अमूल दूध में एक बार पुनः ईजाफा हुआ है। इससे पहले भी अमूल दूध ने 17 अगस्त को दूध के दामों में वृद्धि की थी। इसके अलावा अमूल के दूसरे उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई है। सुबह-सुबह दूध का पैकेट खरीदने पहुंचने अमूल के ग्राहकों को इसकी बढ़ी हुई कीमतों की जानकारी मिली।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : दलित छात्रा को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, टीचर ने क्लास में उतरवाए कपड़े, और फिर उठा लिया ऐसा कदम कि….जानें पूरा मामला 

Amul milk prices hiked : मालूम हो कि इससे पहले मेधा और सुधा दूध की कीमतों में भी बीते दिनों बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अमूल ने इस वर्ष मार्च से लेकर अभी तक दूध की कीमतों में प्रति लीटर छह रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही अमूल दूध में 2 रुपए की बढ़ोतरी हो गयी है।

read more : Bank Holidays in October 2022 : अक्टूबर के आधे महीने में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, समय पर निपटा लें अपने सभी काम 

Amul milk prices hiked : कीमतों की बात करें तो बाजार में फुल क्रीम दूध 2 रुपये महंगा हो गया है और नई दरें 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। जिसमें अगस्त में अमूल और मदरडेयरी ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थीं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers