गोवा के वागाटोर में नाइट क्लब के संचालकों के एक उद्यम को सील किया गया

गोवा के वागाटोर में नाइट क्लब के संचालकों के एक उद्यम को सील किया गया

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 06:22 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 06:22 PM IST

पणजी, सात दिसंबर (भाषा) गोवा के अरपोरा में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के प्रवर्तकों के एक उद्यम को सील कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नाइट क्लब में भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों ने आज शाम वागाटोर समुद्र तट पर स्थित ‘रोमियो लेन’ का दौरा किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों ने बताया कि इसे सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से बनाया गया था।

इससे पहले दिन में गोवा में पुलिस ने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के दो मालिकों, उसके प्रबंधक और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की।

क्लब के प्रबंधक और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जबकि अरपोरा-नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर, जिन्होंने 2013 में परिसर के लिए व्यापार लाइसेंस जारी किया था, को हिरासत में लिया गया है।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत