ब्रिटेन में एक भारतीय व्यक्ति ने रेस्तरां प्रबंधक के खिलाफ नस्ली भेदभाव का मुकदमा जीता
ब्रिटेन में एक भारतीय व्यक्ति ने रेस्तरां प्रबंधक के खिलाफ नस्ली भेदभाव का मुकदमा जीता
(अदिति खन्ना)
लंदन, 28 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन के एक न्यायाधिकरण ने दक्षिण-पूर्वी लंदन में एक मशहूर कंपनी के फ्रेंचाइजी आउटलेट में अपने प्रबंधक पर गलत तरीके से बर्खास्तगी और नस्ली भेदभाव का आरोप लगाने वाले एक भारतीय व्यक्ति के पक्ष में फैसला सुनाया और मुआवजे के रूप में लगभग 67,000 पाउंड देने का आदेश दिया।
तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले मधेश रविचंद्रन ने रोजगार न्यायाधिकरण की सुनवाई में बताया कि उनके श्रीलंकाई तमिल प्रबंधक ने उनके साथ भेदभाव किया और उनके लिए ‘‘गुलाम’’ और ‘‘भारतीय धोखेबाज हैं’’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस सप्ताह हुई सुनवाई के विवरण के अनुसार, न्यायाधिकरण के न्यायाधीश पॉल एबॉट ने रविचंद्रन के गलत तरीके से बर्खास्तगी और नस्ली भेदभाव के दावे को सही ठहराया।
जनवरी 2023 में, रेस्तरां प्रबंधक काजन के साथ साक्षात्कार के बाद रविचंद्रन ने वेस्ट विकहम स्थित आउटलेट में काम शुरू किया। काजन को उन्हें सीधे रिपोर्ट करना था।
कई महीनों तक समस्याओं का सामना करने के बाद, जुलाई 2023 में मामला तब और बिगड़ गया जब काजन ने रविचंद्रन से शिफ्ट में अत्यधिक घंटे काम करवाने की कोशिश की और उनके साथ नस्ली भेदभाव किया।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



