Jaipur Hit and Run Case: खौफनाक स्टंटबाजी.. बेकाबू कार ने सड़क पर जा रहे चार लोगों को कुचला, घटना का वीडियो आया सामने

Jaipur Hit and Run Case: खौफनाक स्टंटबाजी.. बेकाबू कार ने सड़क पर जा रहे चार लोगों को कुचला, घटना का वीडियो आया सामने

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 01:53 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 1:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जयपुर में बेकाबू कार ने सड़क पर जा रहे चार लोगों को कुचला
  • स्टंटबाजी का एक खौफनाक वीडियो आया सामने
  • हादसे में लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई

Jaipur Hit and Run Case: राजस्थान के जयपुर से स्टंटबाजी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार सवार युवकों ने सड़क पर चार लोगों को दर्दनाक तरीके से रौंद दिया। हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और मौके से फरार हो गए। इस घटनाक्रम का वीडियो कार में ही सवार एक युवक ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Indore Love Jihad Case: सोहेल बन गया था ‘राहुल शर्मा’.. युवती के साथ दिया इस कांड को अंजाम, इंदौर में फिर सामने आया ‘लव जिहाद’ का मामला..

यह घटना निर्माण नगर के पास अजमेर रोड की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा जिस समय हुआ, उस समय कुछ युवक सड़क किनारे खड़े थे। तभी अचानक एक सफेद रंग की कार तेजी से आई और उन्हें टक्कर मार दी। वहीं अपनी तरफ कार को आते देख लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-ऊधर भागने लगे। गनीमत रही की इस हादसे में ज्यादा चोट नहीं आई।

Read More: MP Civil Judge Bharti: हाई कोर्ट ने हटाई सिविल जज भर्ती पर लगी रोक, इतने महीने के अंदर प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश 

इस तरह की स्टंटबाजी को देख स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि, वायरल वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। वहीं, घटना को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी है।