Lovely Anand: दल-बदल का दौर जारी! अब गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की पत्नी ने थामा JDU का दामन…
Lovely Anand join JDU: गैंगस्टर से बाहुबली नेता बने आनंद मोहन पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद (JDU) में शामिल हो गईं।
Lovely Anand join JDU
Lovely Anand join JDU: पटना। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों में दल-बदल का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि गैंगस्टर से बाहुबली नेता बने आनंद मोहन पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद (JDU) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में आज सोमवार को शामिल हो गईं।
Lovely Anand join JDU: पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। अब यह तय माना जा रहा है कि लवली आनंद लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी, लेकिन किस सीट से उन्हें टिकट दिया जाएगा? इसकी भी चर्चा होने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
#WATCH पटना, बिहार: गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन JDU में शामिल हुईं। pic.twitter.com/VBpc5YErIa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



