सेना को मिली बड़ी सफलता, जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी ढेर
सेना को मिली बड़ी सफलता, जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर। अनंतनाग में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया है।बताया जा रहा है कि इन मारे गए आतंकी के आलावा अभी भी 3-4 आतंकी उस जगह में छिपे हुए है।जिसे ढूंढने में सुरक्षा बल लगा हुआ है।
Encounter started in early hours of the morning, there was information of 3-4 terrorists’ presence. 3 bodies (of terrorists) are being retrieved. 1 Policeman is reportedly martyred & 2 civilians are injuries: J&K DGP S.P. Vaid on encounter underway in Anantnag’s Srigufwara pic.twitter.com/HrxmS3nMDo
— ANI (@ANI) June 22, 2018
इस विषय में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया है कि आज सुबह हुए एनकाउंटर के बाद आतंकियों के तीन शवों को बरामद लिए गए हैं । वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं साथ ही दो आम नागरिक भी घायल है जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।
Terrorists reportedly affiliated to Islamic State of Jammu and Kashmir (ISJK), tweets SP Vaid, DGP J&K on terrorists killed in an ongoing encounter in Anantnag’s Srigufwara area. (file pic) pic.twitter.com/xWYQUXYFDs
— ANI (@ANI) June 22, 2018
ज्ञात हो की बहुत लंबे समय से आतंकी के खिलाफ आमने सामने की लड़ाई के लिए तैयारी कर रही भारतीय टीम ने कल ही 100 एनएसजी कमांडो को उस जगह तैनात किया है। इस एनकाउंटर अटैक के बाद श्रीनगर और अनंतनाग में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गयी है। और भारतीय सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन कर अंजाम की तरफ पहुंच रहे हैं।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



