Anantnag Terror Attack: ‘भारत से लड़ाई छेड़ी तो तुम्हारे बच्चों को कोई और पालेगा, मत करना कोई गलती’.. जाने किसने दी बड़ी चेतावनी

Anantnag Terror Attack News 'भारत से लड़ाई छेड़ी तो तुम्हारे बच्चों को कोई और पालेगा, मत करना कोई गलती'.. जाने किसने दी बड़ी चेतावनी

Anantnag Terror Attack: ‘भारत से लड़ाई छेड़ी तो तुम्हारे बच्चों को कोई और पालेगा, मत करना कोई गलती’.. जाने किसने दी बड़ी चेतावनी

Anantnag Terror Attack News

Modified Date: September 17, 2023 / 07:41 pm IST
Published Date: September 17, 2023 7:41 pm IST

नई दिल्ली : भारत सरकर के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इशारो ही इशारो में पाकिस्तान और पूरी दुनिया को बड़ी चेतावनी दी है। (Anantnag Terror Attack News) केंद्रीय मंत्री ने अनंतनाग हमले से जुड़े एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा कि “भारत के कई दुश्मन हैं। ये हमें रोकना चाहते हैं। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि भारतीय सेना अब अत्याधुनिक हाईटेक और घातक हथियारों से लैस है। इस बारे में कोई मिस्टेक न करें। इनसे नहीं उलझना ही समझदारी होगी। यह न्यू इंडिया है. भारत न डरेगा, न पीछे हटेगा।” उन्होंने आगे लिखा, “भारत ने वार देखा है और हम वार नहीं चाहते. लेकिन अगर आप भारत से युद्ध करते हैं तो आपके बच्चे अनाथ हो जाएंगे, उन्हें कोई और पालेगा।

Asia Cup 2023: भारत ने रचा इतिहास साथ ही दर्जनों रिकॉर्ड किये अपने नाम, तस्वीरों में देखें कैसा रहा जीत का सफर

गौरतलब है कि जम्मू के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में पिछले 5 दिनों से आतंकियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ चल रही है। यहां पहाड़ियों में सेना ने आतंकियों को घेर रखा है। सूत्रों ने बताया है कि रॉकेट लांचर और अन्य हैवी आर्म्स से हुए हमले में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। दो आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं. इन्हें मार गिराने के लिए ऑपरेशन रविवार को लगातार पांचवें दिन जारी है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown