आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री से की मुलाकातः Andhra CM meets PM ahead of Presidential election
नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख रेड्डी की प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव की अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है तथा विपक्ष द्वारा संयुक्त उम्मीदवार उतारने की संभावित स्थिति में सहयोगी दलों से समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है।
Read more: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सीएम विजयन ने दिया बड़ा बयान, गरमा सकती है सियासत…
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘…मुख्यमंत्री ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 45 मिनट तक चली उनकी इस मुलाकात में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।’ अभी वाईएसआर कांग्रेस के पास राष्ट्रपति चुनाव के ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ में करीब चार प्रतिशत मत हैं। वाईएसआर कांग्रेस ने 2017 में भी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में भी राजग उम्मीदवारों का समर्थन किया था। पार्टी ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों पर भी सरकार का समर्थन किया था। तीनों कानूनों को बाद में निरस्त कर दिया गया था।
Read more: नदी में डूब रही थी बहन.. बचाने के लिए भाई ने लगाई छलांग, दोनों की मौत, पसरा मातम
मुख्यमंत्री ने बाद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। रेड्डी के जल शक्ति मंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री से भी मिलने की संभावना है।

Facebook



