आंध्र प्रदेश : बापटला पुलिस ने चुनाव के लिए विशेष ऐप ‘समर्थ’ बनाया

आंध्र प्रदेश : बापटला पुलिस ने चुनाव के लिए विशेष ऐप ‘समर्थ’ बनाया

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 03:36 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 03:36 PM IST

बापटला (आंध्र प्रदेश), 23 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में पुलिस ने मोबाइल ऐप ‘समर्थ’ विकसित किया है जो चुनाव के दौरान किसी मतदान केंद्र पर समस्या की स्थिति बनने पर पुलिस कर्मियों को अतिशीघ्र पहुंचाने में सहायक होगा। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘सुरक्षा व्यवस्था मानचित्रण विश्लेषण प्रतिक्रिया ट्रैकिंग हब’ (समर्थ) चुनाव के दौरान प्रभावी पुलिस व्यवस्था के लिए एक क्षण में 2,000 पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर सकता है।

बापटला पुलिस के आईटी विभाग ने यह ऐप विकसित किया है जो केवल पुलिस कर्मियों को अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

बापटला के पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल ने सोमवार को ऐप ‘लॉन्च’ किया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘समर्थ मोबाइल ऐप आम चुनाव के दौरान लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए त्वरित पुलिस प्रणाली के वास्ते बनाया गया है।’’

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश