आंध्र प्रदेश सरकार ने केंद्र से राज्य विधान परिषद को खत्म करने की अपील की

आंध्र प्रदेश सरकार ने केंद्र से राज्य विधान परिषद को खत्म करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह राज्य विधान परिषद को खत्म करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।

पढ़ें- उपचुनाव की तैयारी, 18 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी ट्रेनिंग

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश दिशा आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर विचार करने और इसे कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति की स्वीकृति दिलाने का भी आग्रह किया।

पढ़ें- विधानसभा के सत्र संचालन के लिए आज सर्वदलीय बैठक, लो…

मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और उनसे मुद्दे को मौजूदा मानसून सत्र में उठाने को कहा। आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विधान परिषद को खत्म करने संबंधी एक प्रस्ताव 27 जनवरी को पारित किया था।