वाईएसआरसीपी नेता कोडाली नानी के खिलाफ आंध्र प्रदेश पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया

वाईएसआरसीपी नेता कोडाली नानी के खिलाफ आंध्र प्रदेश पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 05:29 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 5:29 pm IST

मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश), 23 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गुडिवाडा विधायक के श्री वेंकटेश्वर राव (कोडाली नानी) के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक आर. गंगाधर राव ने बताया कि यह सर्कुलर बृहस्पतिवार से प्रभावी है।

गंगाधर राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “यह (लुकआउट सर्कुलर) प्रभावी है और बृहस्पतिवार से प्रभाव में आया है।”

उन्होंने कहा कि यह सर्कुलर गुडिवाडा में वाईएसआरसीपी नेता के खिलाफ दर्ज कुछ मामलों से संबंधित है।

पुलिस के अनुसार, यह सर्कुलर देश के सभी हवाई अड्डों को जारी किया गया है और इसका उद्देश्य कोडाली नानी को देश छोड़कर फरार होने से रोकना है।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि लुकआउट सर्कुलर ‘किसी भी मामले’ में जारी किया जा सकता है और यह एक वर्ष तक प्रभावी रहता है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)