5.47 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, देखते रह गए नशे के कारोबारी

5.47 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, देखते रह गए नशे के कारोबारी : Illegal liquor worth Rs 5.47 cr destroyed in Andhra Pradesh

5.47 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, देखते रह गए नशे के कारोबारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 15, 2022 9:13 am IST

नई दिल्ली । बुधवार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने शराबखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तेलंगाना से अवैध रुप से लाई जा रही शराब को ना केवल जब्त किया बल्कि 2.43 लाख शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया। पूरे प्रदेश में पुलिस की इस कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है। राज्य की महिलाएं पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रही है। प्रदेश वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्य किया गया।
विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त ने कहा राजधानी तेलंगाना से लाखों शराब की बोतलों को ले जाया गया था। अब तक हमने 2,000 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया है और 226 मामले दर्ज किए हैं।वहीं पुलिस अधीक्षक राहुल देव ने कहा “आंध्र प्रदेश में, हमने राज्य के बाहर से आने वाली अवैध शराब पर कार्रवाई की है। हम पिछले दो वर्षों से कार्रवाई कर रहे हैं।मामला एनटीआर जिले के नंदीगामा का है । जहां पुलिस ने 5.47 करोड़ रुपयए की शराब की 2.43 लाख बोतलें नष्ट की गईं।

यह भी पढे़ :  भाजपा में शामिल होने से पहले ली थी भगवान से इजाजत, मिल इशारा तब… पूर्व सीएम ने कही ये बात 

राज्य सरकार के आदेश पर, आंध्र प्रदेश पुलिस शहर के बाहरी इलाके में चेक पोस्ट पर औचक छापेमारी कर रही है। अन्य राज्यों से आंध्र प्रदेश में अवैध शराब परिवहन की रिपोर्टों के बाद यह कदम उठाया गया था। इस साल की शुरुआत में, विशेष प्रवर्तन ब्यूरो (एसईबी) ने कुरनूल से लगभग 2 करोड़ रुपये की 66,000 बोतल शराब जब्त की थी।एसईबी ने पुलिस को देश भर में अवैध परिवहन और शराब की बिक्री में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी। पिछले जून में, आंध्र प्रदेश पुलिस ने एलुरु जिले में 80 लाख रुपये की 33,934 अवैध शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया।

 ⁠

 


लेखक के बारे में