भाजपा में शामिल होने से पहले ली थी भगवान से इजाजत, मिला इशारा तब… पूर्व सीएम ने कही ये बात

दिगंबर कामत ने कहा कि कांग्रेस में कोई लीडरशिप नहीं बची है। ‘भारत जोड़ो’ का मतलब ही नहीं है, क्योंकि कांग्रेस है ही नहीं। उन्होंने कहा कि मुझसे बिना पूछे मुझे एलओपी के पद से हटा दिया गया। मुझे दिल्ली में बुलाकर एक बार भी बात नहीं की गई।

भाजपा में शामिल होने से पहले ली थी भगवान से इजाजत, मिला इशारा तब… पूर्व सीएम ने कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 15, 2022 8:59 am IST

Before joining BJP permission was taken from God: पणजी। बीते दिन बुधवार को गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों ने बीजेपी के साथ हो लिए। दलबदल करने वाले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने इसके बाद समाचार संस्थान से बात की। कामत ने कहा कि उन्होंने और बाकी विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने से पहले भगवान से अनुमति ली और ‘भगवान मान गए‘।

दिगंबर कामत ने कहा कि कांग्रेस में कोई लीडरशिप नहीं बची है। ‘भारत जोड़ो’ का मतलब ही नहीं है, क्योंकि कांग्रेस है ही नहीं। उन्होंने कहा कि मुझसे बिना पूछे मुझे एलओपी के पद से हटा दिया गया। मुझे दिल्ली में बुलाकर एक बार भी बात नहीं की गई।

read more:  शिक्षा के मंदिर में छात्रों से कराया जा रहा ये गंदा काम, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

 ⁠

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पार्टी नहीं छोड़ने की शपथ ली थी, मैंने महालक्ष्मी मंदिर में भगवान की शपथ ली थी कि कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा। फिर मैंने भगवान से बात की, उन्होंने कहा कि यहां पूरी प्रक्रिया है, शिवलिंग पर पंडित जी भगवान पर फूल चढ़ाकर पूछते हैं। मुझे भगवान ने इशारा किया कि मैं बीजेपी में जाऊं।

Before joining BJP permission was taken from God: उन्होंने कहा कि मुझसे ज्यादा पूरे गोवा में भगवान को कोई नहीं मानता, मुझे कुछ बनाना है या नहीं, ये निर्णय मैंने पार्टी पर छोड़ दिया है। मैं यहां का सबसे सीनियर विधायक हूं, वहीं कामत ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो कुछ भी कहती रहती है।

read more:  बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ने इन कपड़ो में सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, हसीन अदाकारा का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि गोवा चुनाव से कुछ दिन पहले ही फरवरी में कांग्रेस उम्मीदवारों ने राहुल गांधी की उपस्थिति में वफादारी का संकल्प लिया था, लेकिन गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com