आंध्र प्रदेश: पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की हत्या

आंध्र प्रदेश: पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की हत्या

आंध्र प्रदेश: पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की हत्या
Modified Date: December 22, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: December 22, 2025 2:28 pm IST

आदिगोपपुला (आंध्र प्रदेश), 22 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक गिरोह ने घातक हथियारों से हमला कर दो लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक स्थानीय युवक की अगुआई वाले समूह ने पुरानी रंजिश के चलते आदिगोपपुला में रविवार देर रात एक मंदिर के पास श्री राम मूर्ति और हनुमंतु की कथित तौर पर हत्या कर दी।’’

पुलिस के अनुसार, राम मूर्ति और हनुमंतु का कुछ दिन पहले गांव के ही वाई नरेश के साथ विवाद हुआ था और उसमें नरेश की मां को पत्थर लग गया था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इसी का बदला लेने के लिए नरेश ने इन दोनों पर हमले की साजिश रची।

आरोप है कि नरेश ने 10 अन्य लोगों के साथ मिलकर राम मूर्ति और हनुमंतु पर चाकू और लोहे की छड़ से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इससे पहले, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच तनाव को खत्म करने और मामला सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं रहे। घटना के बाद से नरेश और अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में