Anganwadi workers to be Permanent: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की नौकरी होगी पक्की…मानदेय में भी होगी बढ़ोतरी? लोकसभा में गूंजा मुद्दा

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुद्दा गूंजा है! Anganwadi workers to be Permanent

Anganwadi workers to be Permanent: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की नौकरी होगी पक्की…मानदेय में भी होगी बढ़ोतरी? लोकसभा में गूंजा मुद्दा

Anganbadi karyakartao ke mandeye me hua ijafa

Modified Date: December 18, 2022 / 01:14 pm IST
Published Date: December 18, 2022 1:14 pm IST

नई दिल्ली: Anganwadi workers to be Permanent आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सरकारी योजनाओं की वो कड़ी हैं, जो सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम योगदान अदा करते हैं। लेकिन आंगनबाड़ीकर्मी अभी तक सरकारी कर्मचारी बनने की बाट जोह रहे हैं। कई बार तो अपनी सैलरी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मांग पर विशेष ध्यान नहीं दिया है। वहीं, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुद्दा गूंजा है।

Read More: ट्रांसजेंडर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा – जीना नहीं है फिर भी जिये जा रहे हैं हम 

Anganwadi workers to be Permanent मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा में कई पार्टियों के सदस्यों ने सरकार से आंगनबाड़ी सहायिकाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर ध्यान देने, कर्मियों की सेवाएं स्थायी करने और सैलरी बढ़ाने की मांग की। सदन में बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडेय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायकों के लिए कल्याणकारी कदम पर पेश निजी संकल्प पर चर्चा हुई।

 ⁠

Read More: राजधानी के नामी होटल में विदेशी महिला ने किया हंगामा, पूरे कपड़े उतारकर होटल स्टाफ के साथ कर रही थी ऐसी हरकत

anganwadi workers are govt employee or not

चर्चा में हिस्सा लेते हुए BJP के गोपाल शेट्टी ने कहा कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने सवास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी के समय कोई काम करने आगे नहीं आता था, तब भी इन आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने बहुत काम किया और कोविड टीकाकरण में भी सहयोग किया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य क्षेत्र की सभी केंद्रीय योजनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए जल्द जनगणना पूरा किया जाए और आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्थायी स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जाए, भले ही 2011 की जनगणना में उनका नाम नहीं हो। शेट्टी ने कहा कि अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं का चयन कर उन्हें एकदो साल का प्रशिक्षण देकर नर्स बनाया जाए।

Read More: श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला आया सामने! दूसरी पत्नी के किए टुकड़े-टुकड़े, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, कांप उठेगी रूह

anganwadi workers service rules

आईयूएमएल के अब्दुस्समद समदानी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर उचित तरीके से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की योग्यता और भर्ती प्रक्रिया के लिए सख्त दिशानिर्देश होने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कई आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा, मेरा सरकार से आग्रह है कि उच्च तकनीक वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए धन दिया जाए।

Read More: हैक हुए Instagram account होगें वापस! यूजर्स को मिलेगा पुराने अकाउंट का पूरा डाटा, ऐसे करना होगा अप्लाई

Anganwadi Salary Hike Update

कांग्रेस के जसबीर गिल ने मांग की कि आंगनबाड़ी की नौकरी पक्की की जानी चाहिए। भाजपा के निहाल चंद ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने और उसे वेतन की तरह प्रदान किये जाने की मांग की। चर्चा में भाग लेते हुए बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दानिश अली ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की स्थिति की सुधार की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को केरल में 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनकी स्थिति बहुत दयनीय है क्योंकि वहां उन्हें सिर्फ चार हजार रुपये मिलते हैं। अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय को बढ़ाया जाए और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सारी सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाए।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"