पशु तस्करी मामला : ईडी ने कोलकाता में विनय मिश्रा के घर पर छापा मारा | Animal trafficking case: ED raids Vinay Mishra's house in Kolkata

पशु तस्करी मामला : ईडी ने कोलकाता में विनय मिश्रा के घर पर छापा मारा

पशु तस्करी मामला : ईडी ने कोलकाता में विनय मिश्रा के घर पर छापा मारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : February 12, 2021/10:09 am IST

कोलकाता, 12 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी रैकेट में कथित रूप से शामिल कारोबारी विनय मिश्रा के घर पर शुक्रवार को छापा मारा। मिश्रा को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का करीबी माना जाता है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी मामले में धनशोधन के पहलू से जांच कर रही है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी पशु तस्करी रैकेट की जांच कर रहा है और उसने पिछले साल 31 दिसंबर को कोलकाता में मिश्रा के दो परिसरों पर छापा मारा था।

मिश्रा फरार है और सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट परिपत्र जारी किया है।

जांच एजेंसी ने इस संबंध में उनके भाई से भी पूछताछ की।

पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पशु तस्करी रैकेट के कथित सरगना एनामुल हक को गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि पशु तस्कर अपने गैरकानूनी कारोबार को चलाने के लिए बीएसएफ और सीमाशुल्क अधिकारियों को रिश्वत देते थे।

सीबीआई ने मामले में संलिप्तता के आरोप में 36 बीएसएफ बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया था।

जांच एजेंसी ने मामले में आठ फरवरी को हक और कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)