कर्जमाफी का ऐलान, किसानों का 25 हजार रुपए किया जाएगा माफ, इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान
कर्जमाफी का ऐलान, किसानों का 25 हजार रुपए किया जाएगा माफ! announced to waive off loans up to 25 thousand of farmers in Punjab
चंडीगढ़: पंजाब में सीएम की कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ताबड़तोड़ कई बड़े फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में सीएम चन्नी ने रविवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने प्रदेश के सभी छोटे किसानों का कर्जमाफी का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घोषणा करते हुए बताया है कि अब छोटे किसानों का 25 हजार तक का कर्ज माफ किया जाएगा। वहीं इससे पहले शनिवार को सीएम ने रेलवे ट्रैक पर धरने को लेकर किसानों पर आरपीएफ की तरफ से दर्ज केस वापस लेने का भी आदेश दिया था। सीएम ने आरपीएफ चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर जल्द से जल्द केस वापस लेने के लिए कहा था।
Read More: यहां ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया धमाका, कई नागरिकों की मौत
बता दें कि सीएम ने 29 सितंबर को राज्य के 53 लाख लोगों के बिजली बिल बकाया माफ करने की घोषणा की थी। सरकार के इस फैसला के मुताबिर 2 केवी वॉट तक के कंज्यूमर का बकाया सरकार की ओर से भरा जाएगा। फिर अब एक हफ्ते बाद कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है।
Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi kick-starts the paddy procurement operations at Grain Market, Morinda, Rupnagar district pic.twitter.com/NeNWt83vBH
— ANI (@ANI) October 3, 2021

Facebook



