संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 84 जेल भेजे गए

संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 84 जेल भेजे गए

संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 84 जेल भेजे गए
Modified Date: May 9, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: May 9, 2025 8:37 pm IST

संभल (उप्र), नौ मई (भाषा) संभल जिले में पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसका कहना है कि इस मामले में अब तक 84 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

संभल पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार नखासा थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 24 नवम्बर को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में हब्बू उर्फ हसीब (25) को गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

इस हिंसा में चार लोग मारे गये थे और अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बयान के अनुसार हसीब ने पूछताछ में बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हिंदू पुरा खेड़ा और नखासा चौराहा पर भीड़ जुटी थी, उसने पथराव किया था और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी।

बयान के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में अब तक 84 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में