Jharkhand Crime: राजा रघुवंशी जैसा एक और हत्याकांड! शादी के महज इतने दिनों बाद पत्नी ने पति को दे दिया जहर, पुलिस से बचने रची थी ये झूठी कहानी
राजा रघुवंशी जैसा एक और हत्याकांड! Another murder like Raja Raghuvanshi! Wife poisoned her husband just a few days after marriage
Crime News | Image Source- IBC24
गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय एक महिला को शादी के करीब एक महीने बाद अपने पति को जहर देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महिला को उसकी सास की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया जहां से मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार शाम को रंका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहोकुदर गांव में घटी।अधिकारी ने बताया कि मृतक बुधनाथ सिंह की शादी 11 मई को सुनीता से हुई थी।
रंका के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रोहित रंजन सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सुनीता सिंह ने रविवार शाम को अपने पति के खाने में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ मिला दिया और उसी दिन उनकी मौत हो गई। जहर का पता लगाने के लिए मृतक के बिसरा को सुरक्षित रखा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जहर किस तरह का था।’’
Read More : CG Naxal News: अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहे नक्सली, 12 ग्रामीणों को अगवा करने की खबर, मचा हड़कंप
एसडीपीओ के अनुसार पुलिस को बताया गया है कि नवविवाहित जोड़े के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। उन्होंने बताया कि सुनीता ने शुरू में अपनी सास पर अपने बेटे को जहर देने का आरोप लगाया था। रंजन सिंह ने बताया, ‘‘बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और उसे विधिक कार्रवाई के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।’’

Facebook



