CG Naxal News. Image Source-IBC24
बीजापुरः CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने 12 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है। सूत्रों की मानें तो बीजापुर थाना के पेद्दाकोरमा इलाके से इन ग्रामीणों का अपहरण किया गया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि मंगलवार की शाम सरेंडर नक्सली के परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी है। 7 ग्रामीणों को बेदम पीटा है। बताया जा रहा है कि सरेंडर नक्सली दिनेश मोडियम के रिश्तेदार झिंगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी की हत्या कर दी है।
बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE
https://t.co/Y0jhvaRodc— IBC24 News (@IBC24News) June 17, 2025