Publish Date - June 17, 2025 / 09:11 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 09:11 PM IST
Janjgir Champa News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
शराब कारोबारियों से सांठगांठ का आरोप,
बम्हनीडीह टीआई कमलेश शेन्डे लाइन अटैच,
SI को सौंपी कमान,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: बम्हनीडीह थाना के टीआई कमलेश शेन्डे को एसपी विजय पांडेय ने लाइन अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि टीआई की नियुक्ति कुछ दिन पहले ही हुई थी। अब बम्हनीडीह थाना की जिम्मेदारी एसआई भवानी सिंह को सौंपी गई है।
Janjgir Champa News: दरअसल बम्हनीडीह पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी लेकिन आरोप है कि इन पर केवल मामूली कार्रवाई कर ली गई और बाद में लेनदेन कर आरोपियों को छोड़ दिया गया। इस मामले की शिकायत एसपी तक पहुंची जिसके बाद उन्होंने टीआई कमलेश शेन्डे को लाइन अटैच कर दिया।
बम्हनीडीह थाना के टीआई कमलेश शेन्डे को इसलिए लाइन अटैच किया गया क्योंकि उन पर अवैध शराब के आरोपियों के खिलाफ केवल औपचारिक कार्रवाई करने और बाद में लेनदेन कर उन्हें छोड़ने के आरोप लगे हैं।
"बम्हनीडीह थाना लाइन अटैच" के बाद नए प्रभारी कौन बने हैं?
लाइन अटैच के बाद बम्हनीडीह थाना की जिम्मेदारी एसआई भवानी सिंह को सौंपी गई है।
"बम्हनीडीह थाना लाइन अटैच" मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी?
एसपी विजय पांडेय ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो विभागीय या कानूनी कार्रवाई संभव है।
"बम्हनीडीह थाना लाइन अटैच" की जानकारी किसे दी गई थी?
शिकायत सीधे जांजगीर-चांपा जिले के एसपी विजय पांडेय तक पहुंची थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
"लाइन अटैच" का क्या मतलब होता है पुलिस विभाग में?
पुलिस विभाग में "लाइन अटैच" का मतलब है कि संबंधित अधिकारी को कार्यमुक्त कर दिया गया है और अब वह किसी थाने की कमान में नहीं रहेगा, जब तक जांच पूरी नहीं होती।