जंतर मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारों की गूंज, अब तक 7 गिरफ्तार
जंतर मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारे लगाने के आरोप में एक और व्यक्ति गिरफ्तार Another man arrested for raising anti-Muslim slogans at Jantar Mantar
नयी दिल्ली, 25 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आठ अगस्त को विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से मुस्लिम विरोधी नारे लगाने के लिए एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तम उपाध्याय के रूप में की गयी है और उसे रविवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यह व्यक्ति नारेबाजी करते दिखा।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
इस संबंध में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें भाजपा के पूर्व प्रवक्ता एवं अधिवक्ता अश्विनि उपाध्याय शामिल हैं । पुलिस ने बताया कि यह नारेबाजी आठ अगस्त को जंतर मंतर पर उस विरोध प्रदर्शन के दौरान की गयी थी जिसका आयोजन भारत जोड़ो आंदोलन ने किया था ।

Facebook



