अनुप्रति कोचिंग योजना को और बेहतर तरीके से लागू करेंगे: मंत्री |

अनुप्रति कोचिंग योजना को और बेहतर तरीके से लागू करेंगे: मंत्री

अनुप्रति कोचिंग योजना को और बेहतर तरीके से लागू करेंगे: मंत्री

अनुप्रति कोचिंग योजना को और बेहतर तरीके से लागू करेंगे: मंत्री
Modified Date: August 5, 2024 / 04:46 pm IST
Published Date: August 5, 2024 4:46 pm IST

जयपुर, पांच अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग’ योजना को और बेहतर तरीके से लागू करेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार योजना को और बेहतर तरीके से लागू करने का प्रयास कर रही है ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभांवित हो सकें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ऐसी किसी भी योजना को बंद करने की मंशा नहीं रखती है जो राजस्थान के विद्यार्थियों के हित में हो।

वह विधायक आदू राम मेघवाल द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

गहलोत ने बताया कि गत वर्ष तक लगभग 20 से 22 हजार विद्यार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए इसमें संशोधन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा विभिन्न ‘प्रोफेशनल कोर्स’ में प्रवेश एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करवाये जाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग’ योजना 2021-22 से शुरू की गई थी।

भाषा पृथ्वी

नोमान

नोमान

लेखक के बारे में