Appeal to voters on social media is not within the

चुनाव आयोग की दो टूक! ‘सोशल मीडिया पर वोटर्स से अपील कानून के दायरे में नहीं’

चुनाव आयोग की दो टूक! 'सोशल मीडिया पर वोटर्स से अपील कानून के दायरे में नहीं'! Appeal to voters on social media is not within the

Edited By :   Modified Date:  May 10, 2023 / 08:02 AM IST, Published Date : May 9, 2023/10:25 pm IST

नयी दिल्ली: Appeal to voters on social media is not within the निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि मतदान क्षेत्र के बाहर सोशल मीडिया पर मतदाताओं से अपील कानून के दायरे में नहीं आती। उन्होंने यह बात ऐसे समय कही जब कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने ‘शांत अवधि’ के दौरान कर्नाटक के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए अपील कर कानून का उल्लंघन किया है।

Read More: इधर किसानों को मान, उधर महिला को सम्मान, MP में चुनावी घमासान! मध्यप्रदेश में किसकी योजना साबित होगी ट्रंप कार्ड?

Appeal to voters on social media is not within the सूत्रों ने कहा कि मौजूदा कानून केवल ‘किसी मतदान क्षेत्र में’ इस तरह के कार्य को प्रतिबंधित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले दलों ने भी खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस तरह के कई पोस्ट किए हैं।

Read More: सलमान खान को ईमेल के जरिए ब्रिटेन से दी गई थी धमकी, पुलिस ने भारतीय छात्र की पहचान की

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और चुनाव प्रचार के समाप्त होने के साथ सोमवार शाम छह बजे से 48 घंटे की ‘शांत अवधि’ शुरू हो गई। राज्य में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले भाजपा सरकार की वापसी की पुरजोर अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में उन्हें जो स्नेह मिला है, वह अद्वितीय है और इसने कर्नाटक को सभी क्षेत्रों में नंबर एक बनाने के संकल्प को मजबूत किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers