राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए इस तारीख तक बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, फटाफट करें अप्लाई

National Income cum Merit Scholarship: राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिये आवेदन करने की तिथि को 30....

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Shivraj Cabinet decision on SC-ST scholarship

नयी दिल्ली। National Income cum Merit Scholarship: राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमसीएमएसएस) के तहत वर्ष 2022-23 के लिये आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है । शिक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमसीएमएसएस) का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों की आठवीं कक्षा के स्तर पर बीच में पढ़ाई छोड़ने के चलन को रोकना तथा ऐसे छात्रों को माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई जारी रखने के लिये प्रोत्साहित करना है।

इसमें कहा गया है कि नौवीं कक्षा से प्रत्येक वर्ष चयनित छात्रों को एक लाख छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं । यह छात्रवृत्ति राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकायों के स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में सहयोग के लिये प्रदान की जाती है। इसके तहत प्रतिवर्ष 12,000 रूपये छात्रवृत्ति दी जाती है। मंत्रालय के अनुसार, एनएमसीएमएसएस के तहत वर्ष 2022-23 के लिये आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है । यह छात्रवृत्ति चयनित छात्रों को सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है । यह शत-प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजना है।