जम्मू कश्मीर के पुंछ में हथियार, गोला बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर के पुंछ में हथियार, गोला बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

जम्मू, चार अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने रविवार को कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह और 16 राष्ट्रीय राइफल्स ने सुरनकोट में गली गिरजन में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और एक राइफल, तीन मैगजीन और एक पिस्तौल के साथ 150 गोलियां बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि हथियारों और गोला बारूद को सुदूर इलाके में एक सुनसान जगह पर छुपाया हुआ था। उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर चलाये गये अभियान के दौरान हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप