ईटानगर, 19 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पूर्वी कामेंग जिले की एक राजमार्ग परियोजना से संबंधित धन के कथित गबन में एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एसीबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मृदुल यादव ने बताया कि ‘ऑल न्यासी यूथ एसोसिएशन’ (एएनवाईए) की पूर्वी कामेंग इकाई के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि दस्तावेज की विस्तृत जांच, संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद एसीबी ने 17 दिसंबर को जिला भूमि राजस्व और बंदोबस्त अधिकारी (डीएलआरएस) को लाडा-सरली फ्रंटियर राजमार्ग परियोजना से संबंधित मुआवजे की धनराशि के कथित गबन के आरोप में गिरफ्तार किया।
एसपी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की धनराशि के कथित गबन की जांच जारी है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश