नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) गैंगस्टर नीरज बवाना के गिरोह के सदस्यों को कथित रूप से हथियारों की आपूर्ति करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहिणी सेक्टर-16 निवासी नवनीत हुड्डा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हुड्डा बवाना गिरोह के शार्पशूटर नवीन बाली का रिश्तेदार है।
विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हुड्डा बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे रोहिणी सेक्टर-9 स्थित यूनिटी मॉल के पास अपने एक सहयोगी से मिलने आएगा। जाल बिछाया गया और हुड्डा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी ने बताया कि हुड्डा ने पुलिस को जानकारी दी कि वह बाली के जरिये पिछले पांच साल से नीरज बवाना गिरोह से जुड़ा हुआ है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महिला आरक्षण राहुल तीन
25 mins agoखबर महिला आरक्षण राहुल दो
29 mins agoखबर महिला आरक्षण राहुल
32 mins ago