MEA Press Conference: पूरी तरह से सुरक्षित है ‘S-400 मिसाइल’.. सेना और विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल

MEA Press Conference: पूरी तरह से सुरक्षित है 'S-400 मिसाइल'.. सेना और विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल

MEA Press Conference: पूरी तरह से सुरक्षित है ‘S-400 मिसाइल’.. सेना और विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल

Indian Army Press Conference/ Image Credit: IBC24

Modified Date: May 10, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: May 10, 2025 11:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-पाक तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की PC
  • पूरी तरह से सुरक्षित है 'S-400 मिसाइल'
  • पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली - विक्रम मिसरी

MEA Press Conference: नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बता दें ऑपरेशन लॉन्च होने के बाद MEA अब तक तीनों प्रेस ब्रीफिंग कर चूकी है। इन तीनों दिनों में MEA ने जहां एक ओर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोली और उसके सच को उजागर किया तो इसी के साथ उसने कई बड़े संदेश भी दिए। वहीं एक बार फिर आज सेना और विदेश मंत्रालय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ी जानकारी साझा की।

Read More : Viral Video: “इसे बेच बाच दो,” खेत में गिरे मिसाइल के टुकड़े को उठाकर ले गए युवक, वायरल हो रहा वीडियो 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है।” सेना और MEA की पीसी में बताया गया कि, पाक ने पंजाब एयरबेस स्टेशन पर मिसाइल दागी, चिकित्सा केंद्र और स्कूलों को भी नुकसान पहुंचाया।

Read More : Petrol Pump Close News Today: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सभी पेट्रोल पंप को बंद रखने का आदेश, अगले 48 घंटे तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने सुनियोजित तरीके से हमले का जवाब दिया। पाक के हथियार भंडार को हमने निशाना बनाया। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठे दावे कर रहा है। पाक ने 26 से ज्यादा जगहों पर हमले की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर हमलों को भारत ने नाकाम किया। पाकिस्तानी दुष्प्रचार के दावों को खारिज करते हुए भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की तस्वीरें दिखाईं जहां कोई क्षति नहीं पहुंची है। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।”

 ⁠

Read More : India Pakistan War Live Updates: पाकिस्तान की कोशिश नाकाम.. भारत पर दागी फतेह-1 मिसाइल को भारतीय सेना ने आसमान में ही किया नष्ट, देखें वीडियो 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि, पाकिस्तान की मंशा ठीक नहीं है। पाकिस्तान कायराना हरकत कर रहा है। पाक ने अस्पताल, बच्चों को टारगेट किया। IAF ने बताया कि, पाक के राडार सिस्टम भी हमने तबाह किए हैं। भारत ने पाक के रफीकी एयरबेस तबाह किया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि, पाक लगातार हमले कर रहा है। पाकिस्तान सीमा पर सैनिक बढ़ा रहा है। MEA ने बताया कि, पाक रिहायशी इलाके में हमला कर रहा है। पाक फाइटर जेट का इस्तेमाल कर रहा। S-400 को तबाह करने की खबर पूरी तरह झूठ है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में