सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पूर्वोत्तर की सीमाओं पर सेना की परिचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पूर्वोत्तर की सीमाओं पर सेना की परिचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को उत्तरी सीमाओं पर सेना की परिचालन संबंधी तैयारियों के साथ-साथ असम, नगालैंड और मणिपुर में सेना के उग्रवाद निरोधक अभियानों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जनरल नरवणे सेना की परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सेना की पूर्वी कमान के तहत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नगालैंड के दिमापुर पहुंचे।

पूर्वी कमान के पास अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ-साथ सिक्किम के सेक्टरों के अलावा कई अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोमवार को, सेना प्रमुख को पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और जनरल ऑफिसर कमांडिंग ऑफ स्पीयर कॉर्प्स, लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने उत्तरी सीमाओं पर परिचालन तैयारियों के साथ-साथ असम, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी।

आज शाम को, जनरल नरवणे ने नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री नीफियू रियो से मुलाकात कर राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

भाषा कृष्ण कृष्ण वैभव

वैभव