नगर निकाय चुनावों में हार के बाद एलडीएफ के घटक दलों में सुधार की जरूरत : वाम दल

नगर निकाय चुनावों में हार के बाद एलडीएफ के घटक दलों में सुधार की जरूरत : वाम दल

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 01:41 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 01:41 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे के प्रमुख घटक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सोमवार को स्वीकार किया कि हाल में संपन्न नगर निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में सुधार की आवश्यकता है।

इन चुनावों में, विपक्षी कांग्रेस ने यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) को निर्णायक जीत दिलाई, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आश्चर्यजनक और महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की।

माकपा और भाकपा ने सोमवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकें कीं। इन बैठकों में चुनावी रणनीति और मौजूदा एलडीएफ सरकार की नीतियों में रही कमियों का आकलन किया गया।

अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले आए इन नतीजों को सत्तारूढ़ दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) संयोजक और माकपा नेता टी. पी. रामकृष्णन ने कहा कि चुनावों में वाम मोर्चे के प्रति जनता के मत की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा, “यदि हमारी ओर से कोई चूक रही है तो उसे सुधारा जाएगा और दोबारा जनसमर्थन हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा को बढ़त मिली है, जहां भाजपा ने एलडीएफ को सत्ता से बाहर कर दिया।

रामकृष्णन ने कहा, “हम इस तथ्य को स्वीकार करते हैं और सुधारात्मक कदम उठाएंगे।”

इस बीच, भाकपा के प्रदेश सचिव बिनॉय विश्वम ने संवाददाताओं से कहा कि एलडीएफ को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है और पार्टी समितियों का दायित्व है कि वे नतीजों को गंभीरता से लें।

उन्होंने कहा, “इस प्रक्रिया का पहला चरण सोमवार की बैठकें हैं। हम ईमानदारी से समीक्षा करेंगे, खामियों को चिह्नित करेंगे और सुधार के बाद आगे बढ़ेंगे।”

भाषा खारी सुभाष

सुभाष