तिनसुकिया, सात अगस्त (भाषा) असम के तिनसुकिया जिले में सेना के जवान ने शनिवार को अपने ही सहकर्मी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों ड्यूटी पर थे तभी शनिवार सुबह दोनों की तीखी बहस हुई और खबर है कि विवाद इतना बढ़ा की लांस नायक राजेंद्र प्रसाद ने अपने इंसास असॉल्ट राइफल की मैगजीन में मौजूद सभी गोलियां लेफ्टिनेंट संजय चंद के शरीर में उतार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लाइपुली इलाके स्थित सेना के शिविर के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जानकारी पानीटोला चौकी पर मौजूद स्थानीय पुलिस को दी और प्रसाद को उसके बाद हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि किस बात को लेकर तीखी बहस हुई जिसकी वजह से हत्या तक की नौबत आई।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले चंद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तिनसुकिया सिविल अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से असॉल्ट राइफल और 20 राउंड कारतूस जब्त किया है।
भाषा धीरज उमा
उमा