सेना एक अप्रैल से आंतरिक संचार के लिए एसएआई ऐप का उपयोग शुरू कर सकती है
सेना एक अप्रैल से आंतरिक संचार के लिए एसएआई ऐप का उपयोग शुरू कर सकती है

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) भारतीय सेना एक अप्रैल से एसएआई (सेक्योर एप्लिकेशन फॉर इंटरनेट) ऐप का उपयोग आंतरिक संचार के लिए करना शुरू कर सकती है। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कर्नल साई शंकर द्वारा विकसित यह ऐप साइबर एवं सुरक्षा मंजूरी और डेटा परीक्षण की प्रक्रिया से गुजर रहा है।
विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक वेबिनार के दौरान नरवणे ने कहा, ‘‘हमारे एक अधिकारी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप विकसित किया है जोकि व्हाट्सऐप के समान है। हम भारतीय सेना के लिए उसे उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। हो सकता है कि एक अप्रैल से, हम इस ऐप को केवल आंतरिक संचार के लिए उपयोग करेंगे।’’
भाषा. शफीक अमित
अमित