देश के लोगों की सभी बाधाओ से रक्षा करने के लिए तत्पर है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल जोशी

देश के लोगों की सभी बाधाओ से रक्षा करने के लिए तत्पर है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल जोशी

देश के लोगों की सभी बाधाओ से रक्षा करने के लिए तत्पर है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल जोशी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: January 1, 2022 9:38 pm IST

जम्मू, एक जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर स्थित सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने नये साल पर दिये एक संदेश में कहा कि भारतीय सेना देश के लोगों की सभी बाधाओं से रक्षा के लिए खड़ी है।

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने सैनिकों से राष्ट्र के ध्वज को अत्यंत निष्ठा और दृढ़ता के साथ ऊंचा रखने की अपील की।

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने नये साल के अवसर पर देशवासियों को एक संदेश में कहा, ‘‘भारतीय सेना सभी बाधाओं से बचाव के लिए खड़ी है और उसे इसका गर्व है कि वह उससे मुकाबला कर रही है जो उसके सामने नहीं बल्कि है उसके पीछे है।’’

 ⁠

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने विपरीत मौसम और दुर्गम इलाकों में सीमा की रक्षा करने वाले कमान में तैनात सभी सैनिकों को एक खुशहाल और समृद्ध नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने देश की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने वाले सैनिकों के अथक समर्पण की सराहना की। लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने उत्तरी कमान के सभी सैनिकों की ओर से जम्मू-कश्मीर के लोगों और देश के सभी नागरिकों को ‘नववर्ष’ की शुभकामनाएं दीं।

भाषा अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।