जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना ने गंभीर रूप से बीमार खानाबदोश की जान बचाई

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना ने गंभीर रूप से बीमार खानाबदोश की जान बचाई

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - June 5, 2024 / 09:59 PM IST

जम्मू, पांच जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में गंभीर रूप से बीमार एक व्यक्ति को सेना के जवानों ने बुधवार को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गयी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कठुआ के पघथली गांव में रहने वाला गुज्जर खानाबदोश सलामुद्दीन एस शाहबुद्दीन अस्थायी आश्रय स्थापित करने के लिए भालपद्री आया था, लेकिन बहुत तेज बुखार और सीने में जकड़न के कारण वह बेहोश हो गया।

प्रवक्ता ने बताया कि शाहबुद्दीन की पत्नी ने भालपद्री के पास तैनात सैन्यकर्मियों से मदद मांगी जिसके बाद सेना की बटालियन का एक दल मौके पर पहुंचा और उसने शाहबुद्दीन का प्राथमिक उपचार किया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जवान उसे कंधों पर उठाकर निकटवर्ती अस्पताल ले गए।

अधिकारी ने बताया कि दुर्गम इलाके में सेना के जवानों के त्वरित और ‘‘साहसिक कदम’’ से एक बहुमूल्य जीवन बच गया।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश