सेना प्रमुख चीफ ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ी

सेना प्रमुख चीफ ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ी

  •  
  • Publish Date - June 27, 2018 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। सेना प्रमुख चीफ जनरल बीपिन रावत ने आज अपनी  संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ दी है जिसमें जिसमें संयुक्त राष्ट्र ने कहा था की कश्‍मीर में मानवाधिकारों का उल्‍लंघन हो रहा है और उसकी पूर्ण जांच कराई जानी चाहिए। 

 

 

आज सेना प्रमुख चीफ जनरल बीपिन रावत ने कहा कि कश्मीर पर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही यह भी दावा किया है  कि कुछ रिपोर्ट पूर्वाग्रह से प्रेरित है। 

 

 बता दें कि  जनरल बिपिन रावत से यूएन की इस रिपोर्ट को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो  जिसका जवाब देते हुए उन्होंने इसे खारिज कर दिया।सेना प्रमुख रावत ने कहा, ‘हमें इस रिपोर्ट के बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें – हाथी का उत्पात रोकने भगवान गणेश की शरण में वन विभाग,दंतैल हाथी को पुकारा जाएगा गणेश

इनमें से कुछ रिपोर्ट प्रेरित हैं। भारतीय सेना का मानवाधिकार रिकॉर्ड बिल्कुल वैध और ईमानदार है। कश्मीर पर यूएनएचआरसी की इस रिपोर्ट को भारत द्वारा पहले ही खारिज किया जा चुका है।भारत ने इस रिपोर्ट को ‘तथ्यरहित, मनगढ़ंत और निराधार’ करार देते हुए कहा है कि यह क्षेत्रीय अखंडता का उल्‍लंघन करता है। 

वेब डेस्क IBC24