नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी चुनाव प्रचार के दौरान सेना की वर्दी पहनकर विपक्ष समेत कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वर्दी पहनने के बाद से अलग-अलग विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मनोज तिवारी पर सैनिकों के अपमान का आरोप भी लगाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट पर कहा कि ‘बेशर्म बेशर्म बेशर्म दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी सैनिकों का यूनिफॉर्म पहनकर वोट मांग रहे हैं’।
ये भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक पर विपक्ष ने मांगे सबूत, वायुसेना प्रमुख ने कहा- हम टारगेट उड़ाते हैं, कितने मरे ये नहीं
सेना की वर्दी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि मनोज ने ट्वीट पर एक बार सभी को जवाब दिया है। और ट्वीट पर कहा कि मैंने सेना की वर्दी इस लिए पहनी थी क्योंकि मुझे सेना पर गर्व है। मैं भारतीय सेना में नहीं हूं लेकिन मैं अपनी एकजुटता की भावना व्यक्त कर रहा था।
ये भी पढ़ें: अमित शाह का दावा- एयर स्ट्राइक में मारे गए 250 आतंकी, कांग्रेस ने मांगा सबूत
इसके साथ उन्होंने जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए लिखा कि अगर कल को मैं नेहरू जैकेट पहन लूं तो क्या जवाहरलाल नेहरू का अपमान हो जाएगा? गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 अब करीब आ गया है। जिसे लेकर भी हलचलें तेज हो गई है। वहीं पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक हमले में आंतकियों के मारे जाने को लेकर विपक्ष लगातार सबूत मांग रहा है।