सेना की उत्तरी कमान जरूरी अत्याधुनिक तकनीक की पहचान के लिए संगोष्ठी आयोजित करेगी |

सेना की उत्तरी कमान जरूरी अत्याधुनिक तकनीक की पहचान के लिए संगोष्ठी आयोजित करेगी

सेना की उत्तरी कमान जरूरी अत्याधुनिक तकनीक की पहचान के लिए संगोष्ठी आयोजित करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 27, 2022/4:37 pm IST

जम्मू, 27 अप्रैल (भाषा) भारतीय सेना की उत्तरी कमान अभियान संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का पता लगाने के लिहाज से जम्मू कश्मीर के उधमपुर में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन करेगी।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘नॉर्दन टेक सिम्पोजियम 2022’ की शुरुआत छह मई से होगी।

उन्होंने कहा कि यह कमान पूर्वी लद्दाख के रणनीतिक महत्व वाले क्षेत्रों के साथ ही जम्मू कश्मीर में उग्रवाद और आतंकवाद निरोधक अभियानों में सक्रियता से लगी है।

उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता कर्नल अभिनव नवनीत ने कहा, ‘‘सेना द्वारा रक्षा प्रौद्योगिकी में ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के प्रयास में उत्तरी कमान में 6 और 7 मई को नॉर्दन टेक सिम्पोजियम 2022’ का आयोजन उधमपुर में किया जा रहा है।’’

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)