एक्यूएएस के तहत करीब 50 हजार स्वास्थ्य केंद्रों को प्रमाणित किया गया : केंद्र
एक्यूएएस के तहत करीब 50 हजार स्वास्थ्य केंद्रों को प्रमाणित किया गया : केंद्र
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित व्यापक गुणवत्ता ढांचा, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत देश भर में 50 हजार से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रमाणित किया गया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह उपलब्धि सभी नागरिकों, विशेष रूप से गरीब, कमजोर और हाशिए पर रहने वाली आबादी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसमें कहा गया, ‘‘31 दिसंबर, 2025 तक, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 50,373 स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस के तहत प्रमाणित किया गया है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘यह उपलब्धि भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है क्योंकि देश ने एनक्यूएएस प्रमाणपत्रों के मामले में 50,000 का आंकड़ा पार कर लिया है, जो गुणवत्ता, सुरक्षा और रोगी-केंद्रित देखभाल के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।’’
मंत्रालय ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणन की शुरुआत 2015 में केवल 10 प्रमाणित स्वास्थ्य केंद्रों के साथ हुई, जिसमें शुरू में सुरक्षित, रोगी-केंद्रित और गुणवत्ता-सुनिश्चित सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला अस्पतालों पर ध्यान केंद्रित किया गया था।
इसमें कहा गया कि समय के साथ, इस ढांचे का व्यवस्थित रूप से उप-जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), एएएम-यूपीएचसी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप स्वास्थ्य केंद्र) (एएएम-एसएचसी)) और एएएम, उप स्वास्थ्य केंद्रों तक विस्तार किया गया, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के सभी स्तरों पर गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित हो सका।
प्रमाणित स्वास्थ्य केंद्रों में 48,663 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एसएचसी, पीएचसी और यूपीएचसी) और 1,710 द्वितीयक देखभाल सुविधाएं (सीएचसी, एसडीएच और डीएच) शामिल हैं, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के सभी स्तरों पर गुणवत्ता के संस्थागतकरण को रेखांकित करता है।
भाषा धीरज रंजन
रंजन

Facebook


