वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़कर ले जाना अमेरिकी साम्राज्यवाद के अहंकार को दर्शाता है: विजयन

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़कर ले जाना अमेरिकी साम्राज्यवाद के अहंकार को दर्शाता है: विजयन

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़कर ले जाना अमेरिकी साम्राज्यवाद के अहंकार को दर्शाता है: विजयन
Modified Date: January 7, 2026 / 12:54 pm IST
Published Date: January 7, 2026 12:54 pm IST

तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि वेनेजुएला में हुई अमेरिकी कार्रवाई दुनिया के लोकतांत्रिक देशों के अस्तित्व के लिए एक “खतरा” है और यह घटना “अमेरिकी साम्राज्यवाद के अहंकार व दुस्साहस” को दर्शाती है।

विजयन ने यहां केरल विधानसभा अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव (केआईएलबीएफ) के चौथे संस्करण का उद्घाटन करने के बाद हाल में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी बलों द्वारा पकड़े जाने की घटना का जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक विश्व में ऐसा होना “अभूतपूर्व” है और यह अमेरिकी साम्राज्यवाद के अहंकार व दुस्साहस को दर्शाता है, जो पूरी दुनिया के देशों के लिए एक चुनौती है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अमेरिका की ऐसी कार्रवाइयां सिर्फ वेनेजुएला तक सीमित नहीं रहेंगी, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “घमंड के साथ” यह घोषणा की है कि क्यूबा और ग्रीनलैंड के खिलाफ भी ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे।

विजयन ने कहा, “यह अमेरिकी साम्राज्यवाद का एक नया दौर है, जिसमें अमेरिका के हितों के साथ नहीं चलने वाले देशों को निशाना बनाकर तबाही की ओर धकेला जा रहा है।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में