दिल्ली में घोषित अपराधी गिरफ्तार, चोरी के 30 फोन बरामद
दिल्ली में घोषित अपराधी गिरफ्तार, चोरी के 30 फोन बरामद
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत वांछित एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के 30 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी अजय कुमार (29) बिहार के मुंगेर का निवासी है और उसे 18 फरवरी 2025 को वहां की एक अदालत ने 2020 के शस्त्र अधिनियम से संबंधित एक मामले के भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार, अजय को इससे पहले जनवरी 2020 में एक अवैध पिस्तौल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई, लेकिन वह सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुआ, जिसके चलते अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर एक टीम ने तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय खुफिया जानकारी के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। उन्होंने बताया कि उसे शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बताया कि वह और उसका एक साथी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल फोन चुराते थे और उन्हें स्थानीय बाजारों में मजदूरों को बहुत कम कीमत पर बेचते थे।
जांच जारी है।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश


Facebook


