गौतमबुद्ध नगर में जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया

गौतमबुद्ध नगर में जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 12:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नोएडा, 10 जुलाई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में थाना जेवर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर कथित तौर पर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 15,500 रुपये नकद तथा ताश की गड्डी आदि बरामद किया।

थाना जेवर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने हासम पुत्र शरीफ, महावीर पुत्र खरगा, वीरेंद्र पुत्र मनीराम, निर्मल पुत्र रामस्वरूप, प्रेमचंद्र पुत्र लाला, गजेंद्र पुत्र चंद्रपाल, गजेंद्र पुत्र पूरन सिंह को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ताश की गड्डी तथा 15,500 रुपये नकद बरामद किया है।

भाषा सं सुरभि संतोष

संतोष