कला इतिहासकार अलका पांडे फ्रांसीसी पुरस्कार से सम्मानित

कला इतिहासकार अलका पांडे फ्रांसीसी पुरस्कार से सम्मानित

कला इतिहासकार अलका पांडे फ्रांसीसी पुरस्कार से सम्मानित
Modified Date: April 17, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: April 17, 2025 5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) फ्रांसीसी राजदूत थेरी मथौ ने बुधवार को कला इतिहासकार अलका पांडे को ‘ऑफिसियर डान्स ल’ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ (ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।

दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि यह सम्मान पांडे की ‘कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों, भारत की समृद्ध कला विरासत की महान विविधता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए उनकी आजीवन प्रतिबद्धता, तथा फ्रांस और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों में उनके दीर्घकालिक योगदान’ को मान्यता देता है।

मथौ ने कहा कि उन्हें अलका को ‘ऑफिसियर डान्स ल’ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ प्रदान करते हुए खुशी हो रही है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “अपने काम के माध्यम से, अलका पांडे ने न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में हमारी समझ को गहरा किया है, बल्कि फ्रांस और भारत के बीच सांस्कृतिक संवाद में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे हमारे संबंध मजबूत हुए हैं और हमारा सांस्कृतिक परिदृश्य समृद्ध हुआ है।”

पांडे ने कहा, ‘यह पुरस्कार मुझे भारतीय दृश्य कला के अध्ययन के लिए मेरे एकनिष्ठ प्रयास के लिए अतिरिक्त आत्मविश्वास, शक्ति और उद्देश्य प्रदान करता है।”

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में